भोपाल ।
बीते दिनों स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की तरफ से परीक्षाओं को कराने को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान 12 वीं की परीक्षा को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कराने पर चर्चा हुई थी।
मध्य प्रदेश बोर्ड की तरफ से 12वीं की परीक्षा एक मई से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इसे एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है.
अब ये परीक्षाएं जून के पहले सप्ताह से आयोजित की जाएंगी. वहीं, 10वीं के छात्रों का रिजल्ट सीबीएसई की तर्ज पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार करने की चर्चा हुई है.
बीते दिनों स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की तरफ से परीक्षाओं को कराने को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान 12वीं की परीक्षा को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कराने पर चर्चा हुई.
लेकिन फाइनल निर्णय नहीं लिया जा सका और बोर्ड द्वारा अभी तक परीक्षा का नया शेड्यूल भी नहीं जारी किया गया है.
वहीं, प्रदेश में जिस तरह से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. उसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं, कि 12वीं की परीक्षा की डेट थोड़ा आगे जरूर बढ़ सकती है.
अगर परीक्षा की डेट बढ़ती है तो यह जून के आखिरी में शुरू हो सकती है. हालाांकि इस पर अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.
आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा परीक्षा का एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है. जो छात्र अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किए हैं,
वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, वहीं, अगर एडमिट कार्ड में नाम, पता सहित अन्य चीजों की गलतियां हैं तो उसे ठीक जरूर करा लें.