Breaking News

सावधान आप भी ध्यान रखे … बेहद शर्मनाक…. हासपीटल का नर्सिंग स्टाफ रेमडीसीवेर इंजेक्शन का आधी डोज़ लगाकर और आधी डोज दूसरे मरीज को बेचकर दो जानों से खेल रहा था गिरोह,

कानपुर

27 अप्रैल को चोरी किया था इंजेक्शन

कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की आधी डोज की कालाबाजारी कर नर्सिंग स्टाफ का गिरोह दो जिंदगियों से खेल रहा था।

प्रोफेसर ऑफ मेडिसिन डॉ. जेएस कुशवाहा का कहना है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन के एक वॉयल में कंप्लीट एक डोज होती है।

नर्सिंग स्टाफ द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी की जानकारी जब जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरबी कमल को हुई तो उन्होंने भी जांच की। इसमें पता चला कि कमला गुप्ता नाम की मरीज के लिए 27 अप्रैल को दो डोज भेजी गई थी।

इसमें से एक ही डोज लगी थी। वहीं 28 अप्रैल को एक डोज भेजी गई थी। प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच शुरू करा दी है।

इस संबंध में डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल का कहना है कि कालाबाजारी के लिए पुलिस संवेदनशीलता से काम कर रही है। कई और जगह कालाबाजारी की शिकायतें मिली हैं। इसकी भी जांच कराई जा रही है।

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us