इंदौर में टीकाकरण को लेकर मेडिकल टीम ने इंदौर के सभी 84 वार्ड में 3-3 और 125 से ज्यादा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में बनाने का लक्ष्य रखा था।
इस प्रकार 375 केंद्रों से वैक्सीनेशन की शुरुआत वे करने वाले थे। हालांकि कम डोज मिलने के कारण प्लानिंग में थोड़ा चेंज किया गया है।
डॉक्टर जड़िया के अनुसार इंदौर में इस आयु वर्ग के करीब 18 लाख लोगों को टीका लगना है। रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक ओपन कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
18 से 44 साल के लोगों के लिए जानना जरूरी
जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, उन्हें लिंक पर जाकर डेट को रीशेड्यूल करना होगा।
आपको अपने घर के पास के सेंटर की जानकारी पिनकोड के जरिए मिलेगी।
यदि आपने किसी सेंटर को चुना है और किसी कारणवश आपने टीका नहीं लगवाया तो आप अगली तारीख के लिए लिंक पर जाकर शेड्यूल और सेंटर तय कर सकते हैं।
आपने जिस सेंटर को चुना और उस दिन कहीं और रहे तो अगली तारीख को लिंक पर जाकर सेट कर सकते हैं या फिर वहां पर भी टीकाकरण करवा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अगली तारीख चुननी होगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए यह करें
5 और 6 मई के लिए लिंक ओपन है। दो दिनों के लिए लिंक में केवल 100-100 लोग ही अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद लिंक एंट्री नहीं लेगी।
जो भी बेनिफिशियरी पहले से दर्ज हैं उन्हें
www.selfregistration.cowin.gov.in
वाली साइट पर जाकर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है। एक ओटीपी आएगा, उसे डालना होगा। जैसे ही ओटीपी डालेंगे उनको अपनी डिटेल दिखेगी, उसमें जाकर उन्हें वापस शेड्यूल में जाकर जो भी नजदीक का सेंटर हो या अपनी चॉइस के सेंटर में अपनी चॉइस के टाइम स्लॉट में अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी।
यदि कोई व्यक्ति रजिस्टर्ड नहीं है, उसे पूरी प्रोसेस फॉलो करनी है, जो वीडियो के माध्यम से बताई गई है कि कैसे व्यक्ति अपने आप को रजिस्टर्ड करेगा और अपॉइंटमेंट बुक करेगा।
ePaper मध्य प्रदेश पोर्टल. ePaper मध्य प्रदेश