इंदौर के पश्चिम क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक आईपीएस महेश चंद जैन ने लॉक डॉउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को खुद सड़क पर मोर्चा संभाल लिया। पुलिस अधीक्षक के मोर्चा संभालते ही पुलिस बल हरकत में आ गया। लॉक डाउन का नियम को तोड़ रहे एक रईस जादे को पुलिस ने लगवाई उठक बैठक भी लगवा दी। एसपी ने कार जप्त कर कर थाने भिजवाई। दरअसल हॉटस्पॉट बने इंदौर में अब भी कई लोग लॉक डाउन का पालन नही कर रहे है। जबकि इंदौर में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
