Breaking News

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह का फर्जी तरीके से काट काट कर वीडियो तैयार कर उसे एक राष्ट्रीय चैनल के माध्यम से जोड़कर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले आरोपियों के खिलाफ इंदौर की तुकोगंज थाने में FIR कायम कर लिया है

दरअसल पिछले दिनों इंदौर की सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय चैनल पर कलेक्टर और गुटखा व्यापारी से उनके कथित संबंधों को लेकर अना ग्रल वीडियो बनाकर उसे वायरल किया गया था।।

ताकि इंदौर कलेक्टर की छवि को धूमिल किया जा सके ।।मामले की तफ्तीश में पता चला कि राष्ट्रीय चैनल के बड़े एंकर का फोटो दिखा कर पीछे किसी स्टूडियो में एडिट कर खबर को उस राष्ट्रीय चैनल के नाम से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।।

ताकि लोगों को गलत संदेश पहुंचाया जा सके और कलेक्टर और सरकार की छवि खराब हो ।।मामले की सत्यता सामने आते ही अब इस मामले में इंदौर के तुकोगंज पुलिस थाने पर अपराध कायम किया है।। वही वीडियो की जांच के लिए उसे हैदराबाद की फॉरेंसिक लैब भेजा गया है ।।बताया जा रहा है कि कुछ अपराधिक तत्वों ने सुनियोजित ढंग से इंदौर सरकार और कलेक्टर की छवि खराब करने के उद्देश्य से इस वीडियो को तैयार किया था।।

जल्द ही इस मामले में पटाक्षेप होने की बात भी सामने आ रही है।। वही वीडियो को सोशल साइट पर वायरल करने में मददगार रहे लोगों पर भी कार्रवाई की बात कही जा रही है।।

हरिनारायण चारी मिश्रा डीआईजी इंदौर

About adminraj

Check Also

इंदौर में अब संतों के सहारे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण !

अब संतों के सहारे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण ! इंदौर में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर …

Contact Us