मंडलेश्वर में रविवार को थैंक्यू नेचर नाम की संस्था इस सांप को रेस्क्यू किया।। देश के चार सबसे जहरीली सांपों की प्रजाति से ताल्लुक रखता है कॉमन कैरेत का सफेद सांप।।
आखरी बार भुवनेश्वर में पाया गया था सफेद सांप ।। बेहद दुर्लभ प्रजाति का सांप।।
नर्मदा किनारे बसे मंडलेश्वर में मिले इस सफेद सांप को देख लोग आस्था से जोड़ रहे हैं ।।
फिलहाल वन विभाग ने इसे रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने का इंतजाम किया है।।