Breaking News

अगर आपके मोबाइल में चाइनीस ऐप मिली तो आप पर होगी दंडात्मक कार्रवाई। तुरंत हटाये चायना एप… #इंदौर कलेक्टर मनीष सिँह

अगर आपके मोबाइल में चाइनीस ऐप मिली पाई गई तो आप पर दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है?

चाइनीस एप लिस्ट के लिए यह क्लिक करे


इंदौर कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा है कि भारत सरकार ने नेशनल सिक्योरिटी के तहत चाइनीस ऐप को बैन किया है ।।

लिहाजा इन्हें मोबाइल से डिलीट करना आम यूजर की जिम्मेदारी है।।

अगर ऐसी चाइनीस एप किसी के मोबाइल में पाई जाती हैं तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही के प्रावधान हैं।।

दरअसल भारत सरकार ने पिछले दिनों 59 चाइनीस एप्लीकेशंस को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया था।। जिसमें टिक टॉक ,जेंडर, शेयर इट और अन्य चाइनीस एप्लीकेशन शामिल है।।

राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत इन एप्लीकेशंस को भारत सरकार ने बैन किया है।। क्योंकि इससे साइबर अपराध होने संभावना रहती है।।

वही देश के उपभोक्ताओं की आम जानकारी लीक होने की संभावना के चलते यह कदम उठाया गया है।।

बावजूद इसके अगर लोग फिर भी इनका इस्तेमाल करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही होने की संभावना है ।।इसलिए चाइनीस ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों को इंदौर कलेक्टर ने साफ शब्दों में हिदायत दी है कि वह चाइनीस एप का इस्तेमाल करने से बचें।।

मनीष सिंह कलेक्टर इंदौर…

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us