Breaking News

इंदौर शहर से बाहर जाने के इच्छुक लोगों के लिए एक अच्छी खबर.

शहर से बाहर जाने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर.

इंदौर 09 मई, 2020

इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री विवेक क्षोत्रिय ने बताया कि शहर के विभिन्न ट्रेवलर्स बाहर जाने वाले व्यक्तियों को अपनी सेवाएँ देना चाहते हैं।

इन ट्रेवलर्स से सम्पर्क कर वाहन नम्बर लेकर E-pass बनवाया जा सकता है।

आवश्यकता पड़ने पर यहां कर सकते हैं संपर्क

टेक्सी चालक के लिए,

सांई कृपा ट्रेवल्स रवि खरनाल मोबाइल नं. 94259-02809,

श्रद्धा ट्रेवल्स संतोष मोबाइल नं. 98260-50187,

ठाकुर ट्रेवल्स मोबाइल नं. 79879-65108,

इम्पेक्ट ट्रेवल्स शर्मा मोबाइल नं. 98260-33993,

इसी प्रकार बस आपरेटर्स में चार्टड बस सर्विस

रोशन अग्रवाल मोबाइल नं. 98260-39906,

अन्नपूर्णा बस सर्विस अनिल भावसार मोबाइल 94250-59733,

ऋषभ ट्रेवल्स अरविंद गुप्ता मोबाइल नं. 93021-00825,

अजंता बस सर्विस राजा भाई मोबाइल नं. 94250-62804,

मल्हार ट्रेवल्स प्रकाश पारखे मोबाइल नं. 94250-52063,

विजय लक्ष्मी बस सर्विस विरेन्द्र जैन मोबाइल नं. 93032-43798

टाटा मैजिक हेतु संचालक- महेन्द्र खरनाल मोबाइल नं. 99774-0027, मनीष मोहिते मोबाइल नं. 998266-01127

से संपर्क किया जा सकता है।

About adminraj

Check Also

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्तदिनांक 09 अगस्त 2025 शनिवार

रक्षाबंधन पर्व पर श्रवणकुमार का पूजन करने के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त- अपराह्न मुहूर्त –दोप. 12.29 …

Contact Us