Breaking News

बीकानेर का भाभी जी ब्रांड पापड खाइये और कोरोनॉ को दूर भगाइये कोरोना संकट के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लॉन्च किया पापड़, विवादों में फंसे।

बीकानेर का भाभी जी ब्रांड पापड खाइये और कोरोनॉ को दूर भगाइये कोरोना संकट के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लॉन्च किया पापड़, विवादों में फंसे।

बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल के ऑफिस का कहना है कि बुधवार को बीकानेर की एक कंपनी के लोग इस प्रोडक्ट को लेकर लोग आए थे, जिसमें गिलोय और इम्युनिटी बढ़ाने वाले अन्य तत्व मिले होने की बात कही गई थी

संसदीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक निजी कंपनी का ‘भाभी जी’ पापड़ को लांच करते दिख रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में पापड़ को लांच करते वक्त वह यह कहते दिख रहे हैं कि आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत कोरोना वायरस की इस लड़ाई में इम्युनिटी को विकसित करने में यह पापड़ मदद पहुंचाएगा.

दरअसल, कोरोना वायरस काल में कई देसी कंपनियां स्वास्थ्य को बेहतर रखने और इम्युनिटी डेवलप करने के मकसद से दवाओं से लेकर खाने-पाने की चीजों को लेकर बाजार में आ रही हैं.

पापड़ एंटीबॉडी बनाने में मददगार हो सकता है

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि भाभीजी पापड़ आत्मनिर्भर भारत के तहत बाजार में आया है ओर

इसमें वैसे खाद्य पदार्थ हैं जो मानव शरीर में एंटीबॉडी बनाने में मदद कर सकते हैं। यह वायरस से लड़ने में मददगार साबित होंगे। हालांकि, मंत्री ने यह नहीं बताया कि पापड़ कोरोना से लड़ने वाले एंटीबॉडी बनाने में कैसे मदद कर सकता है?

डब्ल्यूएचओ ने पहले कहा था कि कोई भी खाद्य पदार्थ या आहार संक्रमण को रोक नहीं सकता। ना इसे ठीक कर सकता है। इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए बेहतर आहार लेने की जरूरत है।

About adminraj

Check Also

इंदौर में रक्षाबंधन 2025 के त्यौहार पर महिलाओं को सिटी बसों में मुफ्त यात्रा, जल्द चलेंगी डबल डेकर और इंटरसिटी एसी बसें, सबसे शेयर करें ।

इंदौर में बुधवार को अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक हुई। …

Contact Us